Liked on YouTube: अभी मोहब्बत नई-नई है | First Love Romantic Ghazal ♥️🎶 Writer: Shabina Adeeb #MasterNishad #SPW
अभी मोहब्बत नई-नई है | First Love Romantic Ghazal ♥️🎶 Writer: Shabina Adeeb #MasterNishad #SPW Shaayra: Shabina Adeeb Singer-Composer: Master Nishad Tabla Accompanist: Mohit Verma Lyrics:- ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फ़त नई-नई है, अभी तकल्लुफ़ है गुफ़्तगू में, अभी मुहब्बत नई-नई है अभी न आएगी नींद न तुम को, अभी न हम को सुकूँ मिलेगा अभी तो धड़केगा दिल ज़ियादा, अभी मुहब्बत नई नई है बहार का आज पहला दिन है, चलो चमन में टहल के आएँ फ़ज़ा में ख़ुशबू नई नई है, गुलों में रंगत नई नई है जो ख़ानदानी रईस हैं वो, मिज़ाज रखते हैं नर्म अपना तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है ज़रा-सा क़ुदरत ने क्या नवाज़ा के, आ के बैठे हो पहली सफ़ में अभी क्यूँ उड़ने लगे हवा में, अभी तो शोहरत नई नई है बमों की बरसात हो रही है, पुराने जाँबाज़ सो रहे है ग़ुलाम दुनिया को कर रहा है, वो जिस की ताक़त नई नई है KHaamosh lab hai.n jhukii hai.n palke.n, Dilo.n me.n ulfat na.ii-na.ii hai Abhii takalluf hai guftguu me.n, Abhii muhabbat na.ii-na.ii hai Abhii na aa.egii nii.nd tum ko, abhii na ham ko s...