Liked on YouTube: बैंक में जमा आपके पैसे सुरक्षित नहीं?

बैंक में जमा आपके पैसे सुरक्षित नहीं?

देश के बड़े बैंकर और एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में बड़ी कंपनियों को दिए गए भारी-भरकम कर्ज़ बट्टे खाते में डाले जा रहे हैं, बड़े पैमाने पर कर्जमाफी भी की जा रही है लेकिन बैंकों में जमा आम लोगों के बचत के पैसों की हिफाजत का कोई मज़बूत फाइनेंशियल सिस्टम हमारे पास नहीं है. दीपक पारेख का ये बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि महज एक दिन पहले ही RTI के ज़रिए खुलासा हुआ है कि देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 220 बड़े कर्जदारों को दिए गए 76 हज़ार करोड़ रुपये के लोन बट्टे खाते में डाल दिए हैं. देश के सभी शिड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंकों को मिलाकर देखें तो वो 980 बड़े कर्जदारों के करीब 2 लाख 75 हज़ार करोड़ रुपये के कर्ज़ को बट्टे खाते में डाल चुके हैं यानी बैंकों ने मान लिया है कि अब इन कर्ज़ों की वसूली नहीं हो सकती.
via YouTube https://youtu.be/Anm84xquy2E

Popular posts from this blog

Liked on YouTube: Scientist Discovered the place Where Azab Appeared on Qaum e Loot in Urdu Hindi